वर्ल्ड कप 2019 समाप्त हो चुका है। फाइनल मुकाबला उम्मीद से ज़्यादा रोमांचक हुआ बेन स्टोक्स ने शाानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला टाई करा दिया। इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया और वह भी टाई रहा जिसके बाद ज़्यादा बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।
इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह बड़ा झटका रहा और लगातार दूसरी बार वे फाइनल में पहुंचकर भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए।
सबसे ज़्यादा रन: रोहित शर्मा ने 9 पारियों में 81 की औसत के साथ सबसे ज़्यादा 648 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 647 रन बनाए तो वहीं शाकिब अल हसन ने 606 रन बनाए।
सबसे ज़्यादा विकेट: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज़्यादा 27 विकेट झटके।
मैन ऑफ द टूर्नामेंट: केन विलियमसन ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 578 रन बनाए और उनकी शानदार कप्तानी के कारण उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड पर हुई पैसों की बारिश
सबसे बड़ा निजी स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों की पारी खेली जो इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा निजी स्कोर रहा।
सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 22 छक्के लगाए।
सबसे ज़्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी: भारत के रोहित शर्मा ने 9 मैचों में सबसे ज़्यादा 67 चौके लगाए। इंग्लैंड के ज़ॉनी बेयरेस्टो ने 11 मैचों में इतने ही चौके लगाए।
सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज: भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 5 शतक लगाए। इसी के साथ वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।