Most matches in T20 International: आज के दौर में टी20 फॉर्मेट का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। अब पिछले कुछ सालों में टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत व्यस्त रहने लगी हैं और तेजी के साथ अपने मैचों का आंकड़ां बढ़ा रही हैं। जिसमें पाकिस्तान की टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले 250 मैच पूरे करने वाली टीम बन चुकी हैं। इन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में जैसे ही कदम रखा इस विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। तो चलिए आपको बताते हैं वो 5 टीमें जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में खेले हैं सबसे ज्यादा मैच।
5.ऑस्ट्रेलिया- 203 मैच
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला मैच खेलने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 203 मैच खेले हैं। कंगारू टीम ने इस फॉर्मेट में अपनी शुरुआत 2005 में की थी। जिसके बाद वो लगातार खेलते आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने की लिस्ट में 5वें स्थान पर है। इस दौरान इस टीम ने 112 मैच में जीत हासिल की है, तो वहीं 84 मैच में हार का सामना किया है।
4.वेस्टइंडीज- 213
टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में इंटरनेशनल सर्किट पर 2 खिताब जीत चुकी वेस्टइंडीज का इस फॉर्मेट में बोलबाला रहा है। कैरेबियाई टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2006 में अपनी शुरूआत के बाद से अब तक 213 मैच खेल चुकी है। इस दौरान विंडीज टीम को 93 मैचों में जीत मिली है, तो वहीं 106 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
3.न्यूजीलैंड- 222 मैच
ऑस्ट्रेलिया के साथ न्यूजीलैंड टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करने वाली टीम है। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला गया था। 2005 के बाद से कीवी टीम ने अब तक 222 मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड को इस दौरान 112 मैचों में जीत हासिल हुई है, तो वहीं उन्हें 93 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है।
2.भारत- 242 मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच अब से ठीक 18 साल पहले खेला था। भारत ने दिसंबर 2006 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद टीम इंडिया आज तक की सबसे कामयाब टीम है। भारत ने अब तक 242 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 160 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं सिर्फ 70 मैच हारे हैं।
1.पाकिस्तान- 250 मैच
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया। भारत के पड़ोसी मुल्क की इस टीम ने सबसे पहले 250 टी20 इंटरनेशनल खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। पाकिस्तानी टीम की बात करें तो उन्होंने पहला मैच 2006 में खेला था। वो अब तक 250 टी20I मैचों में 143 मैच जीती है, तो वहीं 95 मैचों में हार का सामना किया है।