2015 वर्ल्ड कप के बाद वनडे में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीम

Enter caption
Enter caption

विश्व कप 2015 को बीते अब लगभग 4 साल हो गए हैं। इस साल वर्ल्ड कप 2019 खेला जाने वाला है। इस साल विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाने वाला है। विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन बनी थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम किया था। पिछले विश्व कप के बाद कई टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। यहां हम विश्व कप 2015 के बाद वनडे में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीम के बारे में बात कर रहे हैं।


#5 पाकिस्तान, 34 जीत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर पाकिस्तान की टीम है। 2015 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। उसके बाद इस टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। पाकिस्तान ने भारतीय टीम को हराकर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता था।

विश्व कप 2015 के बाद पाकिस्तान ने 69 वनडे मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 34 मैचों में जीत और 33 मैचों में हार मिली है। इस दौरान पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत 49.27% रहा है।


#4 न्यूजीलैंड, 40 जीत

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड की टीम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। 2015 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम से हार गयी थी लेकिन उस टूर्नामेंट में इस टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।

विश्व कप 2015 के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने कुल 73 वनडे मैच खेले हैं जिसमें इन्हें 40 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 30 मैचों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान इस टीम की जीत का प्रतिशत 54.79% रहा है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 दक्षिण अफ्रीका, 42 जीत

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। यह टीम हमेशा से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी अबतक विश्व कप जीतने में कामयाब नही हो पायी है। 2015 विश्व कप में भी सेमीफाइनल में इन्हें न्यूजीलैंड की टीम के हाथों हार मिली थी।

विश्व कप 2015 के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वनडे में 68 मैच खेले हैं जिसमें इन्हें 42 मैचों में जीत मिली है तो वही 25 मैचों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की जीत का प्रतिशत 61.76% रहा है।


#2 इंग्लैंड, 51 जीत

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इंग्लैंड की टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड की टीम भी अबतक आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। 2019 विश्व कप इंग्लैंड में ही होने वाला है जो कि इनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

विश्व कप 2015 के बाद इंग्लैंड ने 71 वनडे मैच खेले हैं जिसमें इन्हें 51 मैचो में जीत मिली है तो वहीं 21 मैचों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान इंग्लैंड टीम की जीत का प्रतिशत 66.23% रहा है।


#1 भारत, 54 जीत

भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर है। भारतीय टीम दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है। 2015 विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। इस बार भी यह टीम अच्छी लय में है।

विश्व कप 2015 के बाद भारतीय टीम ने कुल 81 वनडे मैच खेले हैं जिसमें इन्हें 54 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 66.66% रहा है।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now