आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 की शुरुआत हो चुकी है। इस साल वर्ल्ड कप का सातवां संस्करण खेला जा रहा है और इसका आयोजन ओमान तथा यूएई में होना है, जबकि इसकी मेजबानी भारत कर रहा है। इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें ओमान, पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और भारत की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबलों की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो चुकी और मुख्य मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होंगे। यह संस्करण 14 नवंबर को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा।
इस बार का टी20 विश्व कप कुछ खास होने जा रहा है। क्योंकि इस बार कुछ ऐसी चीजें होने जा रही है, जो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहली बार हो रही हैं और इसी वजह से यह संस्करण काफी अलग है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 5 चीजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो पहली बार इस संस्करण में हो रही हैं।
5 चीजें जो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पहली बार हो रही हैं
#1 विराट कोहली पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं
भारतीय क्रिकेट टीम इस बार सबसे प्रबल दावेदार के रूप में इस टी20 विश्व कप में उतरी है। भारतीय टीम ने साल 2007 के बाद से कोई टी20 विश्व कप नहीं जीता है। लेकिन इस बार वो 14 साल का सूखा खत्म कर सकती है। टीम की कमान इस बार विराट कोहली के हाथ में है। विराट कोहली अपने करियर में पहली बार टी20 विश्व कप की कप्तानी करने जा रहे हैं। भारत के लिए इससे पहले सभी टी20 विश्वकप में महेन्द्र सिंह धोनी ने ही कप्तानी की है। वहीं कोहली ने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 में वनडे विश्व कप में कप्तानी की है, तो वहीं वो आईसीसी टी20 विश्व कप में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं।
#2 फाइनल का आयोजन कराने वाला देश नहीं है टी20 विश्व कप का हिस्सा
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला इस साल दुबई में आयोजित होगा लेकिन इस टूर्नामेंट में यूएई की टीम शामिल नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास को उठाकर देखा जाए तो अभी तक जितने भी देशों में फाइनल मुकाबला खेला गया है, वह सभी देश उस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं।
#3 नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही हैं
आईसीसी ने इस बार के टी20 विश्व कप में कई एसोसिएट देशों को मौका दिया है। इस दौरान कुछ नयी टीमों को मौका मिला है। इनके बीच चार-चार टीमों के ग्रुप में क्वालीफायर राउंड खेला जा रहा है। इस बार शामिल होने वाली 16 टीमों में नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं, जबकि अन्य देश पहले भी खेल चुके हैं।
#4 एसोसिएट आईसीसी देश पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है। भारत मेजबान देश जरूर है, लेकिन देश में कोरोना वायरस के कारण आयोजन कराने की स्वतंत्रा नहीं मिल सकी। ऐसे में इस टी20 विश्व कप को बीसीसीआई ने यूएई और ओमान में कराने का फैसला किया। यूएई और ओमान दोनों ही देश आईसीसी के एसोसिएट सदस्य में शामिल हैं। ऐसे में टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब आईसीसी के एसोसिएट देश इसका आयोजन करा रहे हैं।
#5 पहली बार सुपर 12 की शुरुआत हो रही है
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में एक नए रूप में खेला जा रहा है, जिसमें सुपर 12 का राउंड होगा। टी20 विश्व कप के इतिहास में सुपर 12 का राउंड पहली बार हो रहा है। 2007 से 2012 तक टी20 विश्व कप में सुपर 8 टीमों को लिया गया था। इसके बाद 2014 में सुपर 10 हुआ था। इस बार आईसीसी ने ज्यादा टीमों को शामिल कर सुपर 12 कराने का फैसला किया है।