#3 नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही हैं
आईसीसी ने इस बार के टी20 विश्व कप में कई एसोसिएट देशों को मौका दिया है। इस दौरान कुछ नयी टीमों को मौका मिला है। इनके बीच चार-चार टीमों के ग्रुप में क्वालीफायर राउंड खेला जा रहा है। इस बार शामिल होने वाली 16 टीमों में नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं, जबकि अन्य देश पहले भी खेल चुके हैं।
#4 एसोसिएट आईसीसी देश पहली बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है। भारत मेजबान देश जरूर है, लेकिन देश में कोरोना वायरस के कारण आयोजन कराने की स्वतंत्रा नहीं मिल सकी। ऐसे में इस टी20 विश्व कप को बीसीसीआई ने यूएई और ओमान में कराने का फैसला किया। यूएई और ओमान दोनों ही देश आईसीसी के एसोसिएट सदस्य में शामिल हैं। ऐसे में टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब आईसीसी के एसोसिएट देश इसका आयोजन करा रहे हैं।
#5 पहली बार सुपर 12 की शुरुआत हो रही है
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में एक नए रूप में खेला जा रहा है, जिसमें सुपर 12 का राउंड होगा। टी20 विश्व कप के इतिहास में सुपर 12 का राउंड पहली बार हो रहा है। 2007 से 2012 तक टी20 विश्व कप में सुपर 8 टीमों को लिया गया था। इसके बाद 2014 में सुपर 10 हुआ था। इस बार आईसीसी ने ज्यादा टीमों को शामिल कर सुपर 12 कराने का फैसला किया है।