#2 चेन्नई सुपर किंग्स पर नहीं लगा था बैन:
साल 201 का दौर चेन्नई के लिए बुरे सपने की तरह आया स्पॉट फिक्सिंग के मामले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल के लिए प्रतिबंध झेलना पड़ा। चेन्नई के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स टीम के ऊपर भी दो साल का प्रतिबंध लगा। राजस्थान और चेन्नई की टीम 2016 और 2017 में हुए आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
#3 विराट कोहली ने नहीं जड़ा था टी20 शतक:
आईपीएल हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के हर पटल पर अपना नाम बुलंद करते जा रहे हैं। आईपीएल में विराट कोहली ने अबतक कुल 5 शतक अपने नाम कर चुके हैं। विराट कोहली ने पहला शतक गुजरात लॉयन्स के खिलाफ जड़ा। दूसरा शतक पुणे जायंट्स के खिलाफ तीसरा शतक भी गुजरात लॉयन्स के खिलाफ मारा और चौथा शतक पंजाब के खिलाफ जड़ा। पांचवा शतक कोलकाता के खिलाफ जमाया। विराट कोहली ने यह सभी शतक 2012 के बाद लगाए हैं। कोलकाता के खिलाफ इस सीजन में लगाया गया ये शतक 2016 के बाद आईपीएल में यह उनका पहला शतक था।