5 मौके जब भारतीय टीम को वनडे में 200 या उससे ज्यादा रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा 

भारतीय टीम 5 बार वनडे में 200 या उससे ज्यादा के अंतर से हारी है
भारतीय टीम 5 बार वनडे में 200 या उससे ज्यादा के अंतर से हारी है

#) 202 रन vs इंग्लैंड (7 जून 1975)

भारत को वर्ल्ड कप के पहले मैच में मिली थी हार
भारत को वर्ल्ड कप के पहले मैच में मिली थी हार

1975 में हुए पहले वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डैनिस एमिस (137) की शतकीय पारी, कीथ फ्लेचर (68) और क्रिस ओल्ड (51*) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 60 ओवरों में 334 -4 का स्कोर बनाया।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 60 ओवरों में 132-3 का स्कोर ही बनाया और इसका नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम 202 रनों के बड़े अंतर से इस मैच को हार गई। भारत की तरफ से सुनील गावस्कर 174 गेंदों में एक चौके की मदद से 36 रन बनाकर वो नाबाद रहे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now