#2 सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में काफी रन बनाए हैं। कई मुकाबले ऐसे भी रहे हैं जब सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने पारी की शुरुआत करते हुए शतक जड़े।
जुलाई 1998 में श्रीलंका के खिलाफ दोनों दिग्गजों के बीच 252 रनों की साझेदारी हुई थी जिसमें सचिन ने 128 और गांगुली ने 109 रन बनाए। इसके बाद अक्टूबर 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों ही बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत करते हुए शतक जड़े। उस मैच में सचिन ने 101 और गांगुली ने 127 रन बनाए।
#3 रोहित शर्मा और शिखर धवन
रोहित शर्मा और शिखर धवन भारतीय टीम के वर्तमान सलामी बल्लेबाज हैं। दोनों ही बल्लेबाज मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाकर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देते रहे हैं।
रोहित और धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ सितंबर 2018 में एक गज़ब की पारी खेली थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 210 रनों की धमाकेदार साझेदारी हुई थी। रोहित ने उस मुकाबले में नाबाद 111 रन बनाए थे जबकि शिखर धवन ने 114 रन की पारी खेली थी।