5 मौके जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे में 200 रनों की साझेदारी निभाई

Enter caption

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवर के खेल के उपकप्तान रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाजी के दो सबसे मजबूत स्तंभ हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में हुए वनडे मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया। रोहित शर्मा के नाबाद 152 और विराट कोहली के 140 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 323 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। दोनों बल्लेबाज इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी नंबर एक और नंबर दो पर हैं।

इस मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने 200 रनों की साझेदारी निभाई। वनडे क्रिकेट में यह पांचवा मौका है जब दोनों बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है। सबसे ज्यादा 200 रनों की साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम दर्ज है। नंबर दो पर तीन जोड़ियां हैं और सभी ने 3-3 बार 200 रनों की साझेदारी बनाई है। इसमें सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली, विराट कोहली और गौतम गंभीर, महेला जयवर्धने और उपुल थरंगा की जोड़ी शामिल हैं।

आज हम आपको दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई सभी 200 रनों की साझेदारियों के बारे में बताने जा रहे हैं:

1. 202 बनाम श्रीलंका, ईडन गार्डंस, कोलकाता (2014)

Enter caption

श्रीलंका के खिलाफ भारत का यह वनडे मैच कौन भूल सकता है। इस मैच में रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 59 रनों पर 2 विकेट खो दिए थे। इसके बाद रोहित और विराट के बीच 200 रनों की साझेदारी हुई। वनडे क्रिकेट में पहला मौका था जब दोनों ही बल्लेबाजों ने 200 रनों की साझेदारी बनाई थी।

202 रनों की साझेदारी के बाद विराट कोहली 66 रन बनाकर रन आउट हो गए। इस मैच में रोहित शर्मा ने 264 रनों की पारी खेली और पूरी श्रीलंका की टीम 251 रनों पर ही पवेलियन लौट गई।

2. 207 बनाम ऑस्ट्रेलिया, वाका, पर्थ (2016)

Enter caption

2016 की शुरुआत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में रोहित और विराट ने 200 रनों की साझेदारी निभाई। पर्थ में खेले गए इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 207 रन जोड़े थे। रोहित ने इस मैच में 171 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं विराट 91 रन बनाकर आउट हुए। इनके बीच हुई सभी दोहरे शतक की साझेदारियों वाले मैचों में यह एकमात्र मैच है जिसमें भारत को हार मिली।

3. 219 बनाम श्रीलंका, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (2017)

Enter caption

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट के साथ रोहित ने 219 रनों की साझेदारी बनाई। इस मैच में विराट कोहली ने 96 गेंदों में 131 और रोहित शर्मा ने 88 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने इस मैच को 168 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था।

4. 230 बनाम न्यूजीलैंड, ग्रीन पार्क, कानपुर (2017)

Enter caption

कानपुर में हुआ यह मैच 3 मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन का विकेट जल्दी खो दिया। फिर कप्तान और उपकप्तान ने 230 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। इस मैच में लग रहा था कि रोहित फिर दोहरा शतक बनायेंगे लेकिन 147 रन बनाकर आउट हो गए। विराट ने भी 113 रनों की पारी खेली। भारत ने इस नजदीकी मुकाबले को 6 रनों से जीता था।

5. 246 बनाम वेस्टइंडीज, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (2018)

Enter caption

दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मैच में अपनी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। यह पहला मौका है दोनों बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 200 रनों की साझेदारी निभाई। 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शिखर धवन का विकेट दूसरे ही ओवर में खो दिया। इसके बाद रोहित और विराट ने 246 रनों की साझेदारी बनाकर मैच का रुख बदल दिया। विराट कोहली 140 रन बनाकर आउट हुए, वहीं रोहित 152 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने इस मैच को 8 विकेट से जीता।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications