5 मौके जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे में 200 रनों की साझेदारी निभाई

Enter caption

4. 230 बनाम न्यूजीलैंड, ग्रीन पार्क, कानपुर (2017)

Enter caption

कानपुर में हुआ यह मैच 3 मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन का विकेट जल्दी खो दिया। फिर कप्तान और उपकप्तान ने 230 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। इस मैच में लग रहा था कि रोहित फिर दोहरा शतक बनायेंगे लेकिन 147 रन बनाकर आउट हो गए। विराट ने भी 113 रनों की पारी खेली। भारत ने इस नजदीकी मुकाबले को 6 रनों से जीता था।

5. 246 बनाम वेस्टइंडीज, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (2018)

Enter caption

दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मैच में अपनी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। यह पहला मौका है दोनों बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 200 रनों की साझेदारी निभाई। 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शिखर धवन का विकेट दूसरे ही ओवर में खो दिया। इसके बाद रोहित और विराट ने 246 रनों की साझेदारी बनाकर मैच का रुख बदल दिया। विराट कोहली 140 रन बनाकर आउट हुए, वहीं रोहित 152 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने इस मैच को 8 विकेट से जीता।

Quick Links