वीरेंदर सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में काफी रन बनाए हैं। वो अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज थे और पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर आक्रमण करने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में कई जबरदस्त विस्फोटक पारियां खेली हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में उनके तिहरे शतक को भला कौन भूल सकता है। जब उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें अगर ज्यादा मौका मिलता तो वे एक बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते थे
सहवाग के अंदर सबसे बड़ी खासियत ये थी कि वो आउट होने से बिल्कुल नहीं डरते थे और लगातार चौके-छक्के लगाने में विश्वास रखते थे। इसी वजह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी कई बड़ी पारियां खेली। यहां हम आपको वीरेंदर सहवाग के करियर की उन 5 पारियों के बारे में बताएंगे, जब उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए।
नोट- वीरेंदर सहवाग ने अपने करियर में 2 तिहरे शतक भी लगाए हैं।
5.पाकिस्तान के खिलाफ 201 रन, 2005
वीरेंदर सहवाग ने 26 मार्च 2005 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 201 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 262 गेंद पर 201 रन बनाए थे। हालांकि उसके बावजूद भारत ये मैच हार गया था।
4.पाकिस्तान के खिलाफ 254 रन, 2006
2006 के पाकिस्तान दौरे पर भी सहवाग ने लाहौर टेस्ट मैच में जबरदस्त पारी खेली थी। सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 247 गेंद पर 254 रन बनाए थे। ये मैच ड्रॉ रहा था।