5 ऐसे मैच जब वीरेंदर सहवाग ने 200 से ज्यादा रन बनाए, कई विस्फोटक पारियां शामिल

England v India: 4th npower Test - Day Four
वीरेंदर सहवाग ने कई दोहरा शतक लगाया था

वीरेंदर सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में काफी रन बनाए हैं। वो अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज थे और पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर आक्रमण करने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में कई जबरदस्त विस्फोटक पारियां खेली हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में उनके तिहरे शतक को भला कौन भूल सकता है, जब उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।

सहवाग के अंदर सबसे बड़ी खासियत ये थी कि वो आउट होने से बिल्कुल नहीं डरते थे और लगातार चौके-छक्के लगाने में विश्वास रखते थे। इसी वजह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी कई बड़ी पारियां खेली। यहां हम आपको वीरेंदर सहवाग के करियर की उन 5 पारियों के बारे में बताएंगे, जब उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए।

5 ऐसे मैच जब वीरेंदर सहवाग ने 200 से ज्यादा रन बनाए, कई विस्फोटक पारियां शामिल

नोट- वीरेंदर सहवाग ने अपने करियर में 2 तिहरे शतक भी लगाए हैं।

5.पाकिस्तान के खिलाफ 201 रन, 2005

First Test - India v South Africa: Day 3
First Test - India v South Africa: Day 3

वीरेंदर सहवाग ने 26 मार्च 2005 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 201 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 262 गेंद पर 201 रन बनाए थे। हालांकि उसके बावजूद भारत ये मैच हार गया था।

4.पाकिस्तान के खिलाफ 254 रन, 2006

वीरेंदर सहवाग ने लाहौर में जबरदस्त पारी खेली थी
वीरेंदर सहवाग ने लाहौर में जबरदस्त पारी खेली थी

2006 के पाकिस्तान दौरे पर भी सहवाग ने लाहौर टेस्ट मैच में जबरदस्त पारी खेली थी। सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 247 गेंद पर 254 रन बनाए थे। ये मैच ड्रॉ रहा था।

3.श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 201 रनों की पारी, 2008

England v India: 4th npower Test - Day Four
England v India: 4th npower Test - Day Four

वीरेंदर सहवाग ने अपने टेस्ट करियर का एक और दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। उन्होंने 31 जुलाई 2008 को श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में नाबाद 201 रन बनाए थे। उन्होंने सिर्फ 231 गेंद पर ये पारी खेली थी। ये मैच भारत ने 170 रनों से अपने नाम किया था।

2.श्रीलंका के खिलाफ 293 रनों की पारी, 2009

Australia v India - Fourth Test: Day 4
Australia v India - Fourth Test: Day 4

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सहवाग ने अपने टेस्ट करियर की एक और जबरदस्त मैराथन पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 254 गेंद पर ताबड़तोड़ 293 रन बनाए थे और मात्र 7 रन से अपने तिहरे शतक से चूक गए थे।

1.वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक, 2011

Australia v India - Tri-Series Game 10
Australia v India - Tri-Series Game 10

वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा दोहरा शतक वीरेंदर सहवाग ने लगाया था। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंद पर 219 रनों की जबरदस्त पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया था। भारत ने ये मैच आसानी से जीत लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now