5 ऐसे मैच जब वीरेंदर सहवाग ने 200 से ज्यादा रन बनाए, कई विस्फोटक पारियां शामिल

England v India: 4th npower Test - Day Four
वीरेंदर सहवाग ने कई दोहरा शतक लगाया था

3.श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 201 रनों की पारी, 2008

England v India: 4th npower Test - Day Four
England v India: 4th npower Test - Day Four

वीरेंदर सहवाग ने अपने टेस्ट करियर का एक और दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। उन्होंने 31 जुलाई 2008 को श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में नाबाद 201 रन बनाए थे। उन्होंने सिर्फ 231 गेंद पर ये पारी खेली थी। ये मैच भारत ने 170 रनों से अपने नाम किया था।

2.श्रीलंका के खिलाफ 293 रनों की पारी, 2009

Australia v India - Fourth Test: Day 4
Australia v India - Fourth Test: Day 4

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सहवाग ने अपने टेस्ट करियर की एक और जबरदस्त मैराथन पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 254 गेंद पर ताबड़तोड़ 293 रन बनाए थे और मात्र 7 रन से अपने तिहरे शतक से चूक गए थे।

1.वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक, 2011

Australia v India - Tri-Series Game 10
Australia v India - Tri-Series Game 10

वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा दोहरा शतक वीरेंदर सहवाग ने लगाया था। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंद पर 219 रनों की जबरदस्त पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया था। भारत ने ये मैच आसानी से जीत लिया था।

Quick Links