5 मौके जब युवराज सिंह और एम एस धोनी ने मिलकर भारतीय टीम को जिताया मैच

युवराज सिंह और एम एस धोनी
युवराज सिंह और एम एस धोनी

3.भारत vs पाकिस्तान 2006 (तीसरे विकेट के लिए 146 रनों की नाबाद साझेदारी)

Ad
मैच जिताने के बाद युवराज और धोनी
मैच जिताने के बाद युवराज और धोनी

2006 में पाकिस्तान दौरे पर ही भारत और पाकिस्तान के बीच कराची में 5वां वनडे मुकाबला खेला जा रहा था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और 30 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 141 रन था। इसके बाद युवराज सिंह और एम एस धोनी ने तीसरे विकेट के लिए 146 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को 46.5 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Ad

युवराज सिंह ने सिर्फ 93 गेंद पर 14 चौके की मदद से नाबाद 107 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं एम एस धोनी सिर्फ 56 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए।

2.भारत vs पाकिस्तान, 2007 (चौथे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी)

युवराज और धोनी
युवराज और धोनी

साल 2007 में पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर थी। गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए 20.6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए थे। 3 विकेट गिरने के बाद युवराज और धोनी ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत आसान कर दी। युवराज सिंह ने 74 गेंद पर 58 और एम एस धोनी ने 77 गेंद पर 63 रन बनाए।

Ad

1.भारत vs पाकिस्तान, 2007 (चौथे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी)

धोनी और युवराज
धोनी और युवराज

2007 में ही कानपुर में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। 28 ओवर तक भारतीय टीम ने 129 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने पारी को संभाल लिया।

दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 100 रनों की तेज साझेदारी कर एक बड़े स्कोर की नींव रख दी। इसी वजह से भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाने में सफल रही। जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 248 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications