#4 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट- ग्लेन मैक्ग्रा
वर्ल्ड कप इतिहास में 2 ही विशेषज्ञ गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 5 बार आईसीसी वर्ल्ड कप खेला है, वो हैं वसीम अकरम और मुथैया मुरलीधरन। डेनियल वेटोरी भी 5 आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान कीवी टीम में थे, लेकिन साल 1999 के वर्ल्ड कप में वो कई मैच में अतिरिक्त खिलाड़ी बने थे। अगर कोई गेंदबाज़ 5 वर्ल्ड कप खेले फिर भी ग्लेन मैक्ग्रा के सबसे ज़्यादा विकेट के रिकॉर्ड के करीब पहुंचने के लिए उसे हर वर्ल्ड कप में 14 विकेट लेने होंगे।
ग्लेन मैक्ग्रा ने 4 बार आईसीसी वर्ल्ड कप खेला है और उन्होंने 71 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका औसत 20 से कम और इकॉनमी रेट 4 से नीचे था। मुथैया मुरलीधरन ने आईसीसी वर्ल्ड कप में कुल 68 विकेट हासिल किए थे, लेकिन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। अगर कोई भी गेंदबाज़ 4 वर्ल्ड कप खेले, तो उसे मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हर वर्ल्ड कप में कम से कम 18 विकेट लेने होंगे। जो आज के दौर में बेहद मुश्किल है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।