वर्ल्ड कप: 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल है

Australian Cricket Team Portrait Session

#3 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा जीत – रिकी पोंटिंग

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने ने आईसीसी वर्ल्ड कप के 29 मैच में अपनी टीम के लिए कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 26 बार जीत हासिल की है। इस तरह वर्ल्ड कप में रिकी की कप्तानी में कंगारुओं की जीत का प्रतिशत 92.85 है। रिकी के रिकॉर्ड के आसपास न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम और वेस्टइंडीज़ के क्लाइव लॉयड हैं जिनकी कप्तानी में उनकी टीम ने क्रमश: 88.88 और 88.23 फ़ीसदी मैच में जीत हासिल की है।

भारत के सौरव गांगुली और एमएस धोनी ने अपनी-अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड कप में 80 फ़ीसदी से ज़्यादा मैचों में जीत दिलाई है। गांगुली ने भारत को फ़ाइनल में पहुंचाया था और धोनी ने अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। रिकी पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ना बेहद मुश्किल है, उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप में अपराजेय रही थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now