#1 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन – सचिन तेंदुलकर
जैसा कि हर एक क्रिकेट प्रेमी जानता है कि वनडे में बल्लेबाज़ी के ज़्यादातर रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने ही बनाए हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम है। उन्होंने 1992 से लेकर 2011 तक सचिन ने 6 वर्ल्ड कप खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2278 रन अपने नाम किए हैं। सचिन एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में 2000 से ज़्यादा रन बनाए हैं।
सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ना कितना मुश्किल है ये जानने के लिए हमें देखना होगा कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कौन है। वर्ल्ड कप में सचिन के बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने सबसे ज़्यादा रन (1743) बनाए हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 3 वर्ल्ड कप में 1532 रन बनाए हैं। कोई भी मौजूदा बल्लेबाज़ सचिन के इस रिकॉर्ड के आसपास नहीं हैं, ऐसे में इसे तोड़ना लगभग नामुमकिन है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।