2) एश्टन एगर
ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाज़ी की काबिलियत अपने पहले मैच में ही दिखा दी थी, जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में एशेज़ के पहले ही टेस्ट में 98 रन बनाए। अपने पहले मैच में किसी भी 11 वें नंबर के बल्लेबाज़ की तरफ़ से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था।
98 रन का स्कोर टेस्ट क्रिकेट में किसी भी 11वे नंबर के बल्लेबाज़ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 280 तक पहुंचाया। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने स्वर्गीय फ़िल ह्यूज के साथ मिलकर 163 रन जोड़े। ह्यूज ने 81 रन की पारी खेली थी।
Edited by Staff Editor