1) वसीम अकरम
पाकिस्तान के महान तेज़ गेंदबाजों में से एक रहे वसीम अकरम ने अपना नाम रिकॉर्ड में तब दर्ज कराया, जब उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 1996 में शेखपुरा में 257 रन बनाए।
अकरम ने उस पारी के दौरान 12 छक्के लगाए, जो आज भी रिकॉर्ड में दर्ज हैं। अकरम ने इसके अलावा सकलैन मुश्ताक़ के साथ मिलकर 313 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 533 रन तक पहुंचाया। उनके द्वारा बनाया गया 257 रन का स्कोर किसी भी 8वें नंबर के बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया, सबसे बड़ा स्कोर हैं।
वो मैच ड्रॉ रहा था, जिसका कारण अकरम की रिकॉर्ड बैटिंग थी। अकरम के नाम 916 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं और वो अपने बल्ले के साथ प्रदर्शन से काफी खुश होंगे।
Edited by Staff Editor