#4. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)
मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक हैं। इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने 55 टेस्ट में 37.65 की औसत से 3652 रन बनाए हैं। इन्होंने 203 वनडे में 32.73 की औसत से 6153 रन और 89 अंतराष्ट्रीय टी-20 में 24.46 के औसत से 190 रन बनाए हैं।
सरगोधा में जन्मे इस खिलाड़ी गेंद के साथ भी कुछ कम नहीं है। उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20 में क्रमशः 137, 53, 54 विकेट लिए हैं। एक ऑफ-ब्रेक गेंदबाज के तौर पर हफीज बेहद किफायती भी हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स, फैसलाबाद वूल्व्स, लाहौर लायंस, पेशावर ज़ालमी, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, राजशाही किंग्स और लाहौर कलंदर्स कुछ ऐसी घरेलू टीमें हैं जिनका प्रतिनिधित्व इस ऑलराउंडर ने किया हैं। यह 38 वर्षीय ऑलराउंडर इस समय दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय मैच खेल रहे हैं।
हाफिज ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया और 2019 विश्व कप के बाद वह एकदिवसीय से भी संन्यास ले सकते हैं।