#3. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
35 वर्षीय लसिथ मलिंगा के लिए यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। यह श्रीलंकाई गेंदबाज अपने तेजतर्रार स्वभाव, स्टाइलिश बाल और गेंद के साथ अपनी क्षमता के लिए जाना जाते है।
एकदिवसीय मैचों मे लगातार चार गेंदों मे चार विकेट लेने का कारनामा करने वाले मलिंगा ने अब तक 213 एकदिवसीय मैचों में 318 विकेट, 30 टेस्ट में 101 विकेट और 70 अंतराष्ट्रीय टी-20 में 94 विकेट लिए हैं। हाल ही में, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी की थी।
मुंबई इंडियंस, रुहुना रॉयल्स, मेलबर्न स्टार्स, गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स, सदर्न एक्सप्रेस, रंगपुर राइडर्स, और खुलना टाइटन्स उन टी 20 घरेलू लीग टीमों में से कुछ हैं जिनका इस पेसर ने अतीत में प्रतिनिधित्व किया है।
हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल नीलामी में उनको उनके अपने 2 करोड़ के बेस प्राइस मे मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया था। अतः वह इस बार फिर से मुम्बई की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे।