#2. शोएब मलिक (पाकिस्तान)
सियालकोट में जन्मे शोएब मलिक ने अपने पूरे करियर में सभी पदों पर बल्लेबाजी की है। इस बल्लेबाज-ऑलराउंडर का अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग दो दशकों का रहा है। 108 मैचों के साथ वह विश्व में सर्वाधिक अंतराष्ट्रीय टी-20 खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
सीमित ओवरों के प्रारूप और विशेष रूप से 2019 क्रिकेट विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने नवंबर 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। तीनों प्रारूपों में उनका रिकॉर्ड भी काफी प्रभावशाली है। इन्होंने 35 टेस्ट में 1898 रन बनाने के साथ साथ 32 विकेट भी अपने नाम किए। 274 एकदिवसीय में उन्होंने 7284 रन बनाए और 156 विकेट हासिल किए। टी-20आई में उन्होंने 2190 रन बनाए और 28 विकेट हासिल किए।
यह भरोसेमंद बल्लेबाज फिलहाल विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त हैं और दक्षिण अफ्रीकी दौरे में पाकिस्तानी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सभी संभावनाओ में यह इनका आखिरी विश्व कप हैं।