वर्ल्ड कप इतिहास के 5 ऐसे मैच जब टीम की पारी लड़खड़ा गई

Enter caption

#4. पाकिस्तान vs इंग्लैंड, ग्रुप स्टेज- 1992:

Enter caption

वर्ल्ड कप 1992 का 13वां मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एडिलेड के 'द ओवल' में खेला गया था। इस मैच में जावेद मियांदाद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। पाकिस्तान की टीम का लगातार विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा और यह टीम 40.2 ओवरों में मात्र 74 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

पारी समाप्त होने के बाद बारिश आनी शुरू हो गई। बारिश के कारण इंग्लैंड टीम को 16 ओवरों में 64 रन बनाने का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की टीम 8 ओवरों में एक विकेट खोकर 24 रन बना चुकी थी कि फिर बारिश शुरू हो गई जिसके कारण मैच 'नो रिजल्ट' रहा। पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ता लेकिन उसे किस्मत का साथ मिला और एक अंक भी मिले। पाकिस्तान ने उसी साल वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

#3. कनाडा vs बांग्लादेश, ग्रुप स्टेज- 2003:

Enter caption

वर्ल्ड कप 2003 का 5वां मैच बांग्लादेश और कनाडा के बीच डरबन में खेला गया था। जिसमें कनाडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कनाडा की पूरी टीम पहली बार एकदिवसीय मैच खेल रही थी।

जवाब में उतरी बांग्लादेश के लिए 181 रनों का यह लक्ष्य आसान था, लेकिन कैनेडियन गेंदबाजों ने इसे कठिन बना दिया। कैनेडियन गेंदबाज ऑस्ट्रिन कॉड्रिंगटन ने इस मैच में 5 विकेट चटकाए थे। कनाडा के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश की टीम 120 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Quick Links