वनडे करियर की शुरुआत में काफी कम गेंदबाज होते हैं जो लगातार विकेट लेकर प्रभावित कर सकें। काफी गेंदबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाते और उनका करियर कुछ ख़ास नहीं हो पाता है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ 13 गेंदबाज ही ऐसे हैं, जिनके नाम 300 से ज्यादा विकेट हैं। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड अभी भी श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (534 विकेट) के नाम है। उनके अलावा सिर्फ वसीम अकरम (502) ने 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
हालाँकि आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे 6 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। इन 6 गेंदबाजों में दो भारतीय गेंदबाज भी शामिल हैं, जिनमें से एक के नाम एक समय सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज था।
आइये नज़र डालते हैं कौन हैं यह 6 गेंदबाज:
# कुलदीप यादव (24 मैच)
भारतीय टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव ने 24 मैच में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। 18 सितम्बर 2018 को एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ कुलदीप यादव ने यह आंकड़ा पार किया था। कुलदीप यादव भारत की तरफ से सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। कुलदीप ने अभी तक अपने करियर के 60 वनडे मैचों में 104 विकेट हासिल किये हैं।
# हसन अली (24 मैच)
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हसन अली ने भी 24 मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। 18 अक्टूबर 2017 को अबू धाबी में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने यह आंकड़ा पार किया था और वह पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हसन अली ने अभी तक अपने करियर के 53 मैचों में 82 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें - 2 भारतीय दिग्गज बल्लेबाज जिनके नाम है गेंदबाजी में चौंकाने वाला रिकॉर्ड
# डेनिस लिली (24 मैच)
ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज डेनिस लिली के नाम एक समय सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड था, जिसे लगभग 18 साल बाद अजीत अगरकर ने तोड़ा था। डेनिस लिली ने 18 दिसंबर 1980 को अपने 24वें मैच में भारत के खिलाफ सिडनी में यह आंकड़ा पार किया था। 63 मैच खेलने वाले डेनिस लिली ने अपने वनडे करियर में 103 विकेट लिए थे।
# मिचेल मैक्लेनेघन (24 मैच)
न्यूजीलैंड के मिचेल मैक्लेनेघन ने अपने 23वें मैच में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। 24 अक्टूबर 2014 को माउंट मौंगानुई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैक्लेनेघन ने यह आंकड़ा पार किया था। लगभग चार साल पहले अपना आखिरी वनडे खेलने वाले मैक्लेनेघन ने अपने करियर के 48 वनडे मैचों में 82 विकेट लिए।
# अजीत अगरकर (23 मैच)
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद अजीत अगरकर के नाम एक समय सबसे तेज 50 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज था, जो लगभग 11 साल तक उनके नाम रहा। 30 सितम्बर 1998 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने 23वें मैच में अगरकर ने यह रिकॉर्ड बनाया था। अजीत अगरकर ने अपने करियर के 191 वनडे मैचों में भारत की तरफ से 288 विकेट लिए।
# अजंता मेंडिस (19 मैच)
श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। 12 जनवरी 2009 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ढाका में अपने 19वें मैच में ही मेंडिस ने यह कारनामा कर दिया था और 20 से कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। दिसंबर 2015 में अपना आखिरी वनडे खेलने वाले मेंडिस के नाम 87 मैचों में 152 विकेट हैं।