#1. मोहम्मद अजरूद्दीन
मोहम्मद अजरुद्दीन को मिला कांग्रेस का साथ: भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 47 टेस्ट मैच खेले और 2000 में फिक्सिंग के विवाद के चलते उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा और उनपर प्रतिबंध लगा दिए गए। 2009 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और मुरादाबाद से वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने।हालांकि बाद में उन्हें फिक्सिंग के आरोपों से बरी कर दिया गया।
2012 में, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आजीवन प्रतिबंध को अवैध घोषित किया। उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने सिटी सिविल कोर्ट के आदेश को अलग रखा, जिसने अजहरुद्दीन को चुनौती देने के बाद प्रतिबंध को बरकरार रखा था। उनके इस आरोप पर फिल्म भी बनाई गई जिसमें मुख्य भूमिका में इमरान हाशमी नजर आए थे। इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कांग्रेस की टिकट पर हैदराबाद से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।