गौतम गंभीर से पहले सियासी पारी खेल चुके हैं ये क्रिकेटर्स

Enter caption

#2.इमरान खान

Enter

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इमरान खान ने 1992 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तहरीक-ए- इंसाफ नामक एक पार्टी बनाई। किसे पता था कि क्रिकेट की पिच पर गेंदबाजी करता ये खिलाड़ी एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा। 1996 में बनी उनकी राजनीतिक पार्टी ज्यादा सफल नहीं रही। 22 साल के लंबे संघर्ष के बाद इमरान ने नई इबारत लिखी और 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट मैच और 175 वनडे मुकाबले में मैदान पर अपना करतब दिखाने के बाद राजनीति के मैदान में उतरे।

इमरान खान ने तीन शादियां की और अपनी शादी के चलते भी वह विवादों में रहे।वह 2002 से 2007 तक और फिर 2013 से 2018 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य रह चुके हैं। बता दें कि इमरान का जन्म 1952 में पंजाब के लाहौर में एक उच्च-मध्यम वर्ग के पश्तून परिवार में हुआ था। उनकी शिक्षा लाहौर के ऐचिसन कॉलेज में हुई, फिर वोर्सेस्टर, इंग्लैंड में रॉयल ग्रामर स्कूल वॉर्सेस्टर और बाद में केबल कॉलेज, ऑक्सफोर्ड से पढ़े।

Quick Links