#4. मोहम्मद कैफ
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे मोहम्मद कैफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े। 2014 में मोदी लहर के चलते उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट पर कैफ को हार का सामना करना पड़ा। वह उत्तर प्रदेश के मौजूदा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के सामने चुनाव लड़े और हार गए। उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच और 125 वनडे मैच खेले हैं।कैफ को भारतीय क्रिकेट टीम में सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में में से एक माना जाता है। उन्होंने 13 जुलाई 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।
कैफ ने 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैंगलोर में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, और बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के लिए चुने गए। उनकी सबसे प्रसिद्ध पारी 2002 के नेटवेस्ट सीरीज फाइनल में 87 * (75 गेंदों पर) के साथ 326 रन का पीछा करते हुए मानी गई। उन्हें इस पारी के लिए पहली बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिला।