6 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल में फाइनल खेले बिना ही बने चैंपियन

Enter caption

आशीष नेहरा (2016):

Enter caption

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपना आईपीएल करियर 2008 में मुंबई इंडियंस की ओर से शुरू किया था। साल 2016-17 तक वे सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे। साल 2016 में आशीष नेहरा ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 8 मैचों में 22.01 की औसत से 9 विकेट चटकाए।

साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से फाइनल खेला था जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से जीत हासिल हुई थी। आशीष नेहरा फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के चैंपियन बनने के कारण नेहरा भी चैंपियन बने।

हरभजन सिंह (2017 & 2018):

Enter caption

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो बार बिना आईपीएल का फाइनल खेले चैंपियन बने थे। हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2008 में मुंबई इंडियंस की ओर से किया था। वे 2017 तक मुंबई टीम का हिस्सा थे फिर वे 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बने। साल 2017 में हरभजन सिंह ने मुंबई की ओर से 11 मैचों 33.25 की औसत से 8 विकेट चटकाए थे जबकि साल 2018 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 13 मैचों की 12 पारियों में 38.57 की औसत से 7 विकेट चटकाए थे।

साल 2017 में मुंबई इंडियंस ने जब मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ फाइनल खेला था तब हरभजन सिंह उस टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन मुम्बई के चैंपियन बनने के कारण हरभजन सिंह भी चैंपियन बने थे।

साल 2018 में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल खेला तो भी हरभजन सिंह की जगह कर्ण शर्मा को मौका दिया गया था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बनने के कारण हरभजन सिंह भी चैंपियन बने।

Quick Links