#3 मुथैया मुरलीधरन और मधिमलार रामामूर्ति
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका के ही नहीं अपितु पूरे विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में एक माने जाते हैं। मुथैया मुरलीधरन ने चेन्नई की मधिमलार रामामूर्ति नामक महिला से शादी की।
मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट के इतिहास में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 133 टेस्ट मुकाबले खेले है। अविश्वसनीय तौर पर इतने टेस्ट मुकाबलों में खेलकर उन्होंने 800 विकेट लिए और ऐसा करने वाले यह एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने एक टेस्ट मुकाबले में 22 बार 10 विकेट से ज्यादा लिए। मुथैया मुरलीधरन ने 350 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें यह 534 विकेट लेने में सफल रहे। श्रीलंका के अलावा IPL में मुरलीधरन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम की ओर से खेल चुके हैं।
मुथैया मुरलीधरन और मधिमलार राममूर्ति की शादी मार्च 2005 में चेन्नई में हुई थी। मधिमलार राममूर्ति चेन्नई के प्रसिद्ध डॉक्टर रामामूर्ति की बेटी हैं।