Fastest Centuries in T20I for India: टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में टीम इंडिया अब वर्ल्ड की सबसे खतरनाक टीम बन चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल में हर दिन नए आयाम स्थापित करती जा रही है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
टीम इंडिया के बल्लेबाज इस फॉर्मेट में इस कदर छाए हुए हैं, कि वो एक के बाद एक तेज शतकों का अंबार लगा रहे हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कई शतक लग चुके हैं। जिसमें कुछ बल्लेबाजों ने तूफानी सेंचुरी लगाने का मुकाम हासिल किया है। तो चलिए आपको बताते हैं भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज जिन्होंने लगाए हैं सबसे तेज शतक।
6. केएल राहुल- 46 गेंद
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल भी भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाने की लिस्ट में शामिल हैं। केएल राहुल के नाम संयुक्त रूप से पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी है, जो उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा टी20 मैच में सिर्फ 46 गेंद में शतक ठोक दिया था।
5. अभिषेक शर्मा- 46 गेंद
युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को इसी साल टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला। इस होनहार बल्लेबाज ने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक ठोक दिया। अभिषेक शर्मा ने 46 गेंद में शतक लगाकर केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की।
4. सूर्यकुमार यादव- 45 गेंद
टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव एक से एक खतरनाक पारियां खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ कमाल किया था। सूर्या ने राजकोट में खेले गए मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 45 गेंद में शतक बनाया था।
3.तिलक वर्मा- 41 गेंद
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सनसनी मचा कर रखी है। इस बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर लगातार 2 शतक लगाए। जिसमें उन्होंने 2024 की इस सीरीज के आखिरी मैच में जोहानिसबर्ग में सिर्फ 41 गेंद में शतक पूरा कर भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।
2.संजू सैमसन- 40 गेंद
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक के बाद एक शतक ठोक रहे हैं। संजू के नाम भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2024 में हैदराबाद में सिर्फ 40 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की।
1 रोहित शर्मा- 35 गेंद
टीम इंडिया के पूर्व टी20 इंटरनेशनल कप्तान रोहित शर्मा के नाम भारत के लिए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड है। हिटमैन ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में सिर्फ 35 गेंद में शतक पूरा किया था। वो भारत के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।