6 Indian Players ended their test career in Border Gavaskar Trophy: न्यूजीलैंड के हाथों अपने घर में क्लीन स्वीप का कलंक झेलने के बाद, अब भारतीय टीम अपनी अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवम्बर से पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम रहेगी। इस वजह से टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना पूरा जोर लगाना होगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में कई भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। इनमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम उन 6 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेला।
6. एमएस धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में छठे नंबर पर काबिज हैं। धोनी के टेस्ट करियर का आखिरी मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (2014/15) का तीसरा मुकाबला था, जो कि मेलबर्न में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
5. वीरेंद्र सहवाग
भारत के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। सीरीज के पहले दोनों मैचों में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। इससे निराश होकर उन्होंने संन्यास का निर्णय लिया था।
4. वीवीएस लक्ष्मण
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद शानदार रहे हैं।लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच जनवरी 2012 में एडिलेड में खेला था। लक्ष्मण ने टेस्ट करियर में 8781 रन बनाए।
3. राहुल द्रविड़
टीम इंडिया की दीवार यानी राहुल द्रविड़ ने भी अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 13 हजार से अधिक रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक निकले।
2. सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला 2008 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला था। उस दौरान भारत ने सीरीज को 2-0 से जीता था। गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में 7212 रन बनाए।
1. अनिल कुंबले
अनिल कुंबले भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच 2008 में अक्टूबर-नवंबर में दिल्ली में खेला था। कुंबले भारत की ओर से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।