वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के ज़्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में भी हिस्सा लेंगे। आईपीएल का 12वां सीज़न थकान भरा हो सकता है, क्योंकि भारत में आम चुनाव की वजह से भारत के कुछ मैच देश के बाहर भी हो सकते हैं।
इस वजह से खिलाड़ियों को काफ़ी सफ़र करना पड़ेगा। आईपीएल के कुछ ही दिनों बाद वर्ल्ड कप भी शुरू होगा ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने का ख़तरा रहेगा।
हम यहां उन 6 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जिन्हें आईपीएल 2019 नहीं खेलना चाहिए क्योंकि ये सभी क्रिकेटर वर्ल्ड कप के लिए काफ़ी अहम हैं।
* सभी आंकड़े 7 अक्टूबर 2018 तक के हैं
#6 केदार जाधव
भारत को टीम में ऐसे बल्लेबाज़ की ज़रूरत है जो पार्ट टाइम स्पिन बॉलिंग भी कर सकता है। भारतीय वनडे टीम के टॉप 6 बल्लेबाज़ों में से सिर्फ़ जाधव ही ऐसे हैं जो स्पिन गेंदबाज़ी करना जानते हैं। 2011 के वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, यूसुफ़ पठान और सुरेश रैना ज़रूरत पड़ने पर स्पिन गेंद करते थे। अब टीम इंडिया में ऐसे कम ऑलराउंडर हैं, इसलिए जाधव को लेकर ख़तरा उठाना बड़ी भूल साबित हो सकती है।
#5 हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के अहम ऑलराउंडर हैं, एशिया कप 2018 के दौरान वो चोटिल हो गए थे। इस बात में कोई शक नहीं है कि वर्ल्ड कप के दौरान वो टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। पांड्या एक तेज़ गेंदबाज़ हैं और वो निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी सकते हैं।
अगर उन्हें आईपीएल के दौरान चोट लग गई तो वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को पांड्या का कोई विकल्प मिलना मुश्किल हो जाएगा।
#4 भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार इस साल कई बार चोट के शिकार रहे हैं। आईपीएल 2018 और इंग्लैंड में वनडे सीरीज़ के दौरान वो चोटिल हो गए थे। भुवी एक ऐसे तेज़ गेंदबाज़ हैं तो जो दोनों तरह से गेंद को स्विंग कर सकते हैं। वो टीम इंडिया के बेहतरीन डेथ बॉलर हैं, ज़रूरत पड़ने पर वो टीम इंडिया के लिए निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। जो खिलाड़ी इतनी बार चोट का शिकार रहा हो, उसे वर्ल्ड कप से पहले महफ़ूज़ रखना ज़रूरी है।
#3 जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह फ़िलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज़ हैं, वो भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर डेथ ओवर में घातक गेंदबाज़ी करते हैं। बुमराह अभी टीम इंडिया के लिए सभी फ़ॉर्मेट में खेल रहे हैं, ऐसे में उन पर काम का दबाव काफ़ी ज़्यादा है।
वर्ल्ड कप के लिए ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भी वो टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप से ठीक पहले आईपीएल में खेलने का रिस्क उठाना महंगा पड़ सकता है।
#2 महेंद्र सिंह धोनी
धोनी फ़िलहाल सिर्फ़ सीमित ओवर के खेल में हिस्सा ले रहे हैं। उन पर उम्र का असर नहीं हैं क्योंकि वो टीम इंडिया के सबसे फ़िट खिलाड़ियों में से हैं। भले ही वो अगले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, लेकिन उनमें खेल की अच्छी समझ है।
उनकी मौजूदगी मात्र से टीम का उत्साह बढ़ जाता है। वो स्टंप के पीछ कमाल का प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा अपने अनुभव के मुताबिक टीम को ज़रूरी सलाह देते हैं। बीसीसीआई को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वर्ल्ड कप से पहले धोनी पूरी तरह फ़िट रहे।
#1 विराट कोहली
विराट कोहली भारत के लिए रन मशीन की तरह हैं, उन्होंने वनडे में अब तक 9779 रन बना लिए हैं और जल्द ही वो 10 हज़ार के क्लब में शामिल हो जाएंगे। 203 वनडे पारियों में विराट ने 35 शतक लगाया है। सेंचुरी के मामले में वो अब सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने 452 पारियों में 49 शतक जड़े हैं।
वनडे में कोहली का औसत 82.67 और स्ट्राइक रेट 98.74 है। ऐसे शानदार खिलाड़ी और कप्तान को लेकर ख़तरा उठाना कहां तक सही है ?
लेखक- विश्वनाश आरटी
अनुवादक- शारिक़ुल होदा