#1 विराट कोहली
विराट कोहली भारत के लिए रन मशीन की तरह हैं, उन्होंने वनडे में अब तक 9779 रन बना लिए हैं और जल्द ही वो 10 हज़ार के क्लब में शामिल हो जाएंगे। 203 वनडे पारियों में विराट ने 35 शतक लगाया है। सेंचुरी के मामले में वो अब सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने 452 पारियों में 49 शतक जड़े हैं।
वनडे में कोहली का औसत 82.67 और स्ट्राइक रेट 98.74 है। ऐसे शानदार खिलाड़ी और कप्तान को लेकर ख़तरा उठाना कहां तक सही है ?
लेखक- विश्वनाश आरटी
अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by मयंक मेहता