भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से और आईपीएल से संन्यास ले लिया है। हालांकि उन्होंने दूसरे देशों की टी20 लीग खेलने की इच्छा जाहिर की है।
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैं टी20 क्रिकेट खेलना चाहता हूँ। इस उम्र में मैं आनंद के लिए कुछ क्रिकेट खेल सकता हूँ। मैं अपनी जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहता हूँ। बीसीसीआई से अनुमति लेकर मैं बाहर खेलने जाना चाहता हूँ। इस साल या अगले साल तक जितनी भी क्रिकेट मेरे अंदर बची है, मैं आनंद के लिए उसे खेलना चाहता हूँ।
आज हम वर्ल्ड कप 2011 के हीरो रहे युवराज सिंह के बारे में कुछ ऐसे तथ्य बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे।
#6. अंडर-19 क्रिकेट में तिहरा शतक:
युवराज सिंह पंजाब की ओर से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने साल 1999 में कूच विहार ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पंजाब अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए झारखंड अंडर-19 टीम के खिलाफ तिहरा शतक जड़ दिया था। उन्होंने इस मैच में 404 गेंदों में 358 रनों की शानदार पारी खेली थी।
सबसे मजेदार बात यह है कि महेंद्र सिंह धोनी उस मैच में झारखंड अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस मैच में 84 रनों की पारी खेली थी।
#5. तेज गेंदबाज के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज:
सभी जानते हैं कि क्रिकेट इतिहास में हर्शल गिब्स, गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री और हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के जड़े हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि युवराज सिंह को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाजों ने स्पिनर्स के खिलाफ यह कारनामा किया है, जबकि युवराज सिंह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने किसी तेज गेंदबाज के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़े हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#4. बाल अभिनेता:
बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि युवराज सिंह बचपन में अभिनेता भी थे। उन्होंने अपने फिल्मी यात्रा की शुरुआत 1992 में किया था। वे पंजाबी फिल्म 'मेंहदी संगना दी' और 'पुट्ट सरदारा' फिल्मों में बाल अभिनेता के रूप में नजर आ चुके हैं। उस समय उनकी उम्र 11 वर्ष थी।
युवराज सिंह के पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने भी क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। वे हिंदी और पंजाबी मिलाकर 75 से भी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
#3. विपक्षी टीम के कुल स्कोर से अधिक व्यक्तिगत स्कोर:
साल 1996 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पंजाब अंडर-16 टीम की ओर से खेलते हुए युवराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 279 रनों की शानदार पारी खेली थी, उनकी पूरी टीम ने 498 रन बनाए थे।
जवाब में उतरी जम्मू कश्मीर टीम अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 65 और 149 पर ऑलआउट हो गई थी। इसका मतलब यह है कि युवराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर टीम के कुल स्कोर से 65 रन अधिक बनाए थे।
#2. वॉयस-ओवर आर्टिस्ट:
बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि युवराज सिंह वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रुप में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2008 में रिलीज हुई एनिमेटेड मूवी 'जम्बो' में राजकुमार विक्रम के किरदार के लिए अपनी आवाज दी थी। इसी फिल्म में अक्षय कुमार और लारा दत्ता ने भी अपनी आवाज दी थी।
#1. टी20 क्रिकेट के इतिहास में बल्लेबाजी करने वाले और अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय:
साल 2003 में टी20 क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई। इस समय मोहम्मद कैफ, वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे।
14 जून 2003 को युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ संयुक्त रूप से टी20 क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय बने। उस मैच में युवराज सिंह ने यॉर्कशायर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए डर्बीशायर के खिलाफ 44 रन बनाए और टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करने वाले पहले भारतीय बने। उस मैच में मोहम्मद कैफ डर्बीशायर टीम का हिस्सा थे।
उससे कुछ दिन बाद युवराज सिंह ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली और टी20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। वीरेंदर सहवाग उस मैच में लीसेस्टरशायर टीम का हिस्सा थे।