#4. बाल अभिनेता:
बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि युवराज सिंह बचपन में अभिनेता भी थे। उन्होंने अपने फिल्मी यात्रा की शुरुआत 1992 में किया था। वे पंजाबी फिल्म 'मेंहदी संगना दी' और 'पुट्ट सरदारा' फिल्मों में बाल अभिनेता के रूप में नजर आ चुके हैं। उस समय उनकी उम्र 11 वर्ष थी।
युवराज सिंह के पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने भी क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। वे हिंदी और पंजाबी मिलाकर 75 से भी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
#3. विपक्षी टीम के कुल स्कोर से अधिक व्यक्तिगत स्कोर:
साल 1996 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पंजाब अंडर-16 टीम की ओर से खेलते हुए युवराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 279 रनों की शानदार पारी खेली थी, उनकी पूरी टीम ने 498 रन बनाए थे।
जवाब में उतरी जम्मू कश्मीर टीम अपनी दोनों पारियों में क्रमशः 65 और 149 पर ऑलआउट हो गई थी। इसका मतलब यह है कि युवराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर टीम के कुल स्कोर से 65 रन अधिक बनाए थे।