#2. वॉयस-ओवर आर्टिस्ट:

बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि युवराज सिंह वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रुप में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2008 में रिलीज हुई एनिमेटेड मूवी 'जम्बो' में राजकुमार विक्रम के किरदार के लिए अपनी आवाज दी थी। इसी फिल्म में अक्षय कुमार और लारा दत्ता ने भी अपनी आवाज दी थी।
#1. टी20 क्रिकेट के इतिहास में बल्लेबाजी करने वाले और अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय:

साल 2003 में टी20 क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई। इस समय मोहम्मद कैफ, वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे।
14 जून 2003 को युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ संयुक्त रूप से टी20 क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय बने। उस मैच में युवराज सिंह ने यॉर्कशायर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए डर्बीशायर के खिलाफ 44 रन बनाए और टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करने वाले पहले भारतीय बने। उस मैच में मोहम्मद कैफ डर्बीशायर टीम का हिस्सा थे।
उससे कुछ दिन बाद युवराज सिंह ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली और टी20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। वीरेंदर सहवाग उस मैच में लीसेस्टरशायर टीम का हिस्सा थे।