5 पाकिस्तानी बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाया है

I

भारत और पाकिस्तान का मैच क्रिकेट प्रेमियों को बहुत आनंद देता है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पिछले साल एशिया कप में दो वनडे मैच खेले थे, जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। भारत के खिलाफ पाकिस्तान के कई बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं। इस लेख में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक मारने वाले टॉप 6 पाकिस्तानी बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है।

#6 जहीर अब्बास, 3 शतक

जहीर अब्बास

जहीर अब्बास पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू 31 अगस्त 1974 में किया था और 3 नवंबर 1985 को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था।

अब्बास ने अपने वनडे करियर में खेले गए 62 मैचों में 2572 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात शतक और 13 अर्धशतक मारे हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज जहीर अब्बास ने भारत के खिलाफ खेले गए 13 वनडे मैचों में 612 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक भी लगाया।

#5 नासिर जमशेद, 3 शतक

नासिर जमशेद

6 दिसंबर 1989 लाहौर, पंजाब में जन्मे नासिर जमशेद पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज थे। नासिर जमशेद ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में खेले गए 48 मैचों में 1418 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक मारे हैं और सभी शतक भारत के खिलाफ ही आये हैं।

भारत के खिलाफ दाएं हाथ के इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को 6 वनडे मैच खेलने का मौका, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक सहित 408 रन बनाए।

नासिर जमशेद ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में पहला शतक भारत के खिलाफ ही 18 मार्च 2012 को एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में बनाया था।

Get Cricket News In Hindi Here

#4 इंजमाम उल हक, 4 शतक

इंजमाम उल हक 

पांच बार विश्वकप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे, इंजमाम उल हक पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने पाकिस्तान को 1992 का विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

इंजमाम ने अपना वनडे डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 नवंबर 1991 में किया था। पाकिस्तान टीम के लिए इंजमाम ने 378 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10 शतक और 83 अर्धशतक सहित 11739 रन बनाए है।

भारत के खिलाफ इंजमाम ने 67 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 12 अर्धशतक सहित 2403 रन बनाए हैं।

#3 सईद अनवर, 4 शतक

सईद अनवर

सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए 1989 से 2003 तक अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में खेले गए 247 मैचों में 39 की औसत से 8824 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 43 अर्धशतक भी मारे हैं। इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 194 रन रहा है।

भारत के खिलाफ उन्होंने 50 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2002 रन बनाए हैं। इस दौरान अनवर ने 4 शतक और 8 अर्धशतक मारे हैं।

#2 शोएब मलिक, 4 शतक

शोएब मलिक

शोएब मलिक पाकिस्तान के मध्यम क्रम के बल्लेबाज है। शोएब ने भारत के खिलाफ 41 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 1782 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 11 अर्द्धशतक लगाए हैं। इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 143 रन रहा है। शोएब मलिक के नाम टी20 क्रिकेट में 2,000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

#1 सलमान बट, 5 शतक

सलमान बट

पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाज सलमान बट इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। 34 साल के सलमान बट ने अपने वनडे करियर में 78 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2725 रन बनाए हैं।

सलमान बट ने भारत के खिलाफ खेले गए 21 वनडे मैचों में 52 की औसत से 992 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 2 अर्धशतक भी मारे हैं।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications