#4 इंजमाम उल हक, 4 शतक
पांच बार विश्वकप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे, इंजमाम उल हक पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने पाकिस्तान को 1992 का विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
इंजमाम ने अपना वनडे डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 नवंबर 1991 में किया था। पाकिस्तान टीम के लिए इंजमाम ने 378 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10 शतक और 83 अर्धशतक सहित 11739 रन बनाए है।
भारत के खिलाफ इंजमाम ने 67 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 12 अर्धशतक सहित 2403 रन बनाए हैं।
#3 सईद अनवर, 4 शतक
सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए 1989 से 2003 तक अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में खेले गए 247 मैचों में 39 की औसत से 8824 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 43 अर्धशतक भी मारे हैं। इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 194 रन रहा है।
भारत के खिलाफ उन्होंने 50 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2002 रन बनाए हैं। इस दौरान अनवर ने 4 शतक और 8 अर्धशतक मारे हैं।