किन 6 खिलाड़ियों को SRH कर सकती है रिटेन? कप्तान को क्यों किया जा सकता है रिलीज

Neeraj
Photo Credit: IPL Official Website
Photo Credit: IPL Official Website

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने से पहले ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसकी सबसे बड़ी वजह मेगा ऑक्शन है। आईपीएल 2025 से पहले इस साल के आखिरी में मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी इस बार बिकने के लिए आएंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि सभी टीमें किस तरह से अपने संयोजन को बरकरार रखती हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले सीजन में काफी मजबूत नजर आई थी। ऐसे में उसके लिए ये चुनना काफी मुश्किल होगा कि उसे कौन से 6 खिलाड़ी रिटेन करने हैं। हालांकि, इस बात की पूरी उम्मीद नजर आ रही है कि फ्रेंचाइजी अपने पूर्व कप्तान एडेन मार्करम को रिटेन नहीं करेगी। भले ही उनके बल्ले से रन निकले हैं, लेकिन वह अपने स्ट्राइक रेट को लेकर हमेशा सवालों के घेरे में रहे हैं।

इस आर्टिकल में हम उन 6 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्हें SRH आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है।

इन 6 खिलाड़ियों को SRH आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है

6. भुवनेश्वर कुमार

भारतीय तेज गेंदबाज पिछले कुछ सालों से सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 145 मुकाबले खेले हैं और 156 विकेट लिए हैं, इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.73 का रहा है। भुवनेश्वर एक अनुभवी गेंदबाज हैं और उनका फायदा फ्रेंचाइजी भविष्य में उठाना चाहेगी।

5. टी नटराजन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन आईपीएल 2020 से SRH के लिए खेलते आ रहे हैं। इस दौरान वह ज्यादातर मौकों पर फ्रेंचाइजी द्वारा जताए भरोसे पर खरे उतरे हैं। आईपीएल 2024 में नटराजन 14 मैचों में 19 विकेट लेने में सफल रहे थे। टीम को फाइनल तक पहुंचाने में नटराजन का अहम योगदान रहा था।

4. ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को रिलीज करने की गलती SRH की फ्रेंचाइजी गलती से भी नहीं करेगी। हेड जैसा तूफानी बल्लेबाज फ्रेंचाइजी को दोबारा ऑक्शन में मिल पाना संभव नहीं होगा। हेड पिछले सीजन अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अगर केकेआर के खिलाफ फाइनल मैच में उनका बल्ला चला होता, तो शायद विजेता हैदराबाद बन सकती थी।

3. अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा को SRH 11 करोड़ में रिटेन कर सकती है। ये युवा बल्लेबाज इस कीमत को पाने का सही हकदार भी है। अभिषेक बेहद कम उम्र में ही खेल की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था। भविष्य को ध्यान में रखते फ्रेंचाइजी को अभिषेक को जरूर रिटेन करना चाहिए।

2. हेनरिक क्लासेन

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की वजह से SRH का मिडिल ऑर्डर मजबूत नजर आता है, इसके अलावा वह फिनिशर की भी भूमिका अच्छे से निभाना जानते हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 479 रन बनाए थे।

1. पैट कमिंस

ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को SRH ने पिछले सीजन में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपीं थी, जिसे उन्होंने बखूबी ढंग से निभाया था। हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाने का श्रेय कमिंस को ही मिला था। फ्रेंचाइजी को कमिंस को पहले से 18 करोड़ में रिटेन करके कप्तान के तौर पर उन्हें अपने साथ बरकरार रखना चाहिए।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now