विराट कोहली (आईपीएल मैच 177)
भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान एवं रन मशीन विराट कोहली भी उन खिलाड़ियों की सूची में हैं जो 200 से अधिक आईपीएल मैच खेल सकते हैं l रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 177 आईपीएल मैच खेलने कोहली सर्वाधिक रन (5412) बनाने की सूची में पहले स्थान पर हैं l आईपीएल में 37.84 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले कोहली ने इस प्रतियोगिता में 5 शतक भी जड़े हैं l वहीँ आईपीएल में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 113 रन का है l
रॉबिन उथप्पा (आईपीएल मैच- 177)
इस रिकॉर्ड लिस्ट में रॉबिन उथप्पा के लिए भी 200 से अधिक आईपीएल मैच खेलने की संभावना बनती है l 177 आईपीएल मैच खेलने वाले रॉबिन उथप्पा ने 28.83 की बल्लेबाजी औसत से 4411 रन बनाए हैं , जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 87 का है l इसके अलावा विकेटकीपिंग में रॉबिन उथप्पा ने 84 कैच लेने के अलावा 32 स्टम्पिंग किए हैं l रॉबिन उथप्पा ने अभी तक कोलकाता नाइटराईडर्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रतिनिधित्व आईपीएल में किया है l