भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वर्तमान समय में अपना अलग नाम बनाते हुए महान खिलाड़ियों की सूची में खड़े हो गए हैं। इस वक्त उनका नाम स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, जो रूट के साथ लिया जाता है। मौजूदा दौर में वर्ल्ड क्रिकेट में इन तीनों का नाम लिया जाता है। युवा खिलाड़ी से लेकर अनुभवी कोहली तक का सफर बेहद शानदार रहा है। उन्हें सीनियर खिलाड़ियों से भी सलाह मिलती रही है। बल्ले से प्रदर्शन के अलावा फिटनेस पर भी विराट कोहली ने बेहतरीन कार्य किया है।
दस साल से ज्यादा समय इस खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हुआ है लेकिन इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं तथा मैच दर मैच आगे बढ़ते जा रहे हैं। विश्व क्रिकेट में गेंदबाजों से मुश्किल बल्लेबाज का नाम पूछने पर भी कोहली का नाम टॉप पर होता है। एक ख़ास बात यह भी है कि भारतीय कप्तान हर प्रारूप में समान खेलते हैं। टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूप में उनकी बेहतरीन औसत है। कोहली इस समय अपने करियर के चरम पर हैं और काफी अच्छी फॉर्म में भी दिखे हैं लेकिन कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो शायद वे अपने करियर में नहीं तोड़ पाएंगे। उनके बारे में इस आर्टिकल में चर्चा की गई है।
यह भी पढ़ें:5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था
18,426 वनडे रन
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच काफी तुलना देखी जाती रही है। उन्हें वह बल्लेबाज माना जा रहा है जो सचिन का हर रिकॉर्ड तोड़ सकता है लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का कीर्तिमान तेंदुलकर के नाम ही रहेगा। कोहली दस हजार से ज्यादा वनडे रन बना चुके हैं लेकिन तेंदुलकर से आगे जाने के लिए उन्हें अंत तक निरन्तरता से बल्लेबाजी करने की जरूरत रहेगी। ऐसा करना काफी मुश्किल कार्य माना जा सकता है।