6 स्टार क्रिकेटर जो सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट में ही चमके

6 स्टार क्रिकेटर जो सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट में ही चमके
6 स्टार क्रिकेटर जो सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट में ही चमके

#1 युवराज सिंह (भारत)

Ad
युवराज सिंह
युवराज सिंह

भारत की दो विश्व कप विजेता टीम में शामिल युवराज सिंह को अपने समय के सबसे बेहतरीन हिटर में से एक माना जाता था। गेंद को अगर बेहतरीन तरीके से टाइम करने की बात आये तो युवराज का नाम निश्चित तौर पर काफी ऊपर आएगा। 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 के वनडे विश्व कप जीत में युवराज का योगदान काफी अहम था।

Ad

2000 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले युवराज ने अपने करियर में 304 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले और इसमें इनका रिकॉर्ड उन्हें सीमित ओवर की क्रिकेट में भारत के टॉप खिलाड़ियों में शामिल करवाता है। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में उनके नाम 36.55 की औसत से 8701 रन हैं और उन्होंने 111 विकेट भी लिए। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने 1177 रन बनाने के अलावा 28 विकेट भी लिए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था।

लेकिन अगर बात टेस्ट क्रिकेट की हो तो यहाँ युवराज यहाँ कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। हालाँकि भारत के लिए उन्होंने 40 टेस्ट खेले हैं लेकिन उनका रिकॉर्ड इसमें अच्छा नहीं रहा। लगभग 34 की औसत और 3 शतक की मदद से उन्होंने सिर्फ 1900 रन बनाये और गेंदबाजी में 9 विकेट हासिल किये। गौरतलब है कि युवराज कभी भारत के नियमित टेस्ट सदस्य नहीं बन सके।

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications