# न्यूजीलैंड (10 एवं 7)
सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट सीरीज हारने के मामले में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है। 1951 से 1959 के बीच उन्हें लगातार 10 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें से सबसे ज्यादा चार सीरीज में उन्हें इंग्लैंड ने हराया। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने दो-दो एवं भारत और पाकिस्तान ने एक-एक बार न्यूजीलैंड को हराया।
1994 से 1995 के बीच न्यूजीलैंड ने सात लगातार सीरीज गँवाए। दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें दो एवं इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान ने उन्हें एक-एक बार हराया।
# ऑस्ट्रेलिया (7)
ऑस्ट्रेलिया की टीम भी 1884 से 1890 के बीच लगातार सात सीरीज गँवा चुकी है। उस समय सिर्फ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होते थे और इंग्लैंड ने लगातार सात एशेज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया को तीन बार अपने घर में और चार बार इंग्लैंड में हार का सामना करना पड़ा था।