क्लाइव लॉयड, वेस्टइंडीज (5233 रन)
एक कप्तान के तौर पर सबसे पहले इस उपलब्धि को प्राप्त करने का श्रेय वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान तथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वकालीन महानतम खिलाड़ियों में से एक क्लाइव लॉयड के नाम है l 1966 से 1984 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले क्लाइव लॉयड ने कुल 74 टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की कप्तानी की है l इन 74 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 51.30 की औसत से उन्होंने कुल 5233 रन बनाए l इस दौरान उन्होंने 242 के सर्वाधिक स्कोर के साथ 14 शतक और 27 अर्धशतकीय पारी खेली है l
रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया (6542 रन)
इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के दिगज्ज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग का भी नाम शामिल है l तक़रीबन 13000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले पॉन्टिंग ने बतौर कप्तान 6542 रन बनाए l 1995-2012 की अवधि के बीच रिकी पोंटिंग ने 77 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है l इन 77 मैच के 140 पारी में पॉन्टिंग का बल्लेबाजी औसत 51.51 का रहा है और सर्वाधिक स्कोर 209 रहा l इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं l