Cricket Records: 6 बल्लेबाज जिन्होंने कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाये हैं

विराट कोहली
विराट कोहली

एलेन बॉर्डर, ऑस्ट्रेलिया (6623 रन)

एलेन बॉर्डर
एलेन बॉर्डर

1978 से1994 तक ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले एलेन बॉर्डर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं l एलेन बॉर्डर एक समय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड रखने वाले बल्लेबाज भी रह चुके हैं l पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान एलेन बॉर्डर ने बतौर कप्तान 93 टेस्ट मैच में 6623 रन बनाए l ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी के दौरान खेले गए 154 टेस्ट पारियों में एलेन बॉर्डर का बल्लेबाजी औसत 50.95 का रहा है l एक कप्तान के तौर पर 205 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले एलेन बॉर्डर ने 15 शतक और 36 अर्धशतक लगाए l

ग्रीम स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका (8659 रन)

ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ

2002 से 2014 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को विश्व क्रिकेट के युवा कप्तानों में से एक होने का गौरव प्राप्त है l साथ ही एक कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी ग्रीम स्मिथ के नाम है l 109 टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करने वाले ग्रीम स्मिथ ने 193 पारियों में 8659 रन बनाए है l एक कप्तान के तौर पर उन्होंने 25 टेस्ट शतक जड़े हैं, जिसमें 277 उनका सर्वाधिक स्कोर है l

Quick Links