भारत ने अभी तक 134 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारत ने 86 मुकाबले जीते हैं। इस बीच भारत ने अभी तक सबसे ज्यादा 13 मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ जीते हैं। भारतीय टीम ने 2006 में अपना पहला टी20 जीता था और इसके बाद 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप को भी जीता था।
अभी तक भारतीय टीम ने कई करीबी मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को कुछ में हार का सामना करना पड़ा और बहुत से मुकाबले जीते भी हैं। अभी तक भारत ने 6 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले आखिरी गेंद पर जीते हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं मैचों पर नजर डालेंगे।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर
नोट: इसमें भारतीय टीम द्वारा सुपर ओवर/बॉलआउट में जीते हुए मैच शामिल नहीं है।
#) भारत vs ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टी20, सिडनी 31 जनवरी 2016)
2016 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज हुई और सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में 31 जनवरी 2016 को हुआ। भारत इस मैच से पहले सीरीज में 2-0 से आगे था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेन वॉटसन की 124* रनों की पारी की बदौलत 197-5 का स्कोर खड़ा किया।
भारतीय टीम ने विराट कोहली (50) और रोहित शर्मा (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर शानदार जवाब दिया। आखिरी ओवर में भारत को जीतने के लिए 19 रनों की दरकार थी। युवी ने पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का लगाया। तीसरी गेंद पर बाई का सिंगल लेकर स्ट्राइक रैना को दी। रैना ने चौथी और पांचवीं गेंद पर 2-2 रन लिए और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई।