युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर 

युवराज सिंह ने अपने करियर में लगाए 17 शतक
युवराज सिंह ने अपने करियर में लगाए 17 शतक

भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर में से एक युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। अपने करियर में युवराज सिंह ने 10,000 से ज्यादा रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने पूरे करियर में 17 शतक लगाए, जिसमें से 14 शतक वनडे में और 3 शतक टेस्ट क्रिकेट में आए।

युवराज सिंह ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक भी शतक नहीं लगाया। अपने कुल 17 अंतर्राष्ट्रीय शतक में से भारत को 5 में हार का सामना करना पड़ा। वनडे में युवराज सिंह का सर्वाधिक स्कोर 150 रन रहा, तो टेस्ट में उनका सर्वाधिक प्रदर्शन 169 रनों का रहा।

यह भी पढ़ें: 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने वाली भारतीय प्लेइंग इलेवन अब कहां हैं

आइए नजर डालते है युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर:

#) पहला वनडे शतक, ढाका vs बांग्लादेश, 11 अप्रैल 2003 (85 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102* रन)

युवराज सिंह के पहले शतक की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 200 रनों से हराया था
युवराज सिंह के पहले शतक की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 200 रनों से हराया था

#) दूसरा वनडे शतक, सिडनी vs ऑस्ट्रेलिया, 22 जनवरी 2004 (122 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्के की मदद से 139 रन)

युवराज सिंह ने 139 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया
युवराज सिंह ने 139 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया

#) तीसरा वनडे शतक, कोलंबो vs वेस्टइंडीज, 7 अगस्त 2005 (114 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 110 रन)

युवराज सिंह की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 7 रनों से हराया
युवराज सिंह की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 7 रनों से हराया

#) चौथा वनडे शतक, हरारे vs जिम्बाब्वे, 4 सितंबर 2005 (124 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 120 रन)

युवराज सिंह के 110 रनों की बदौलत भारत ने 4 विकेट से मैच जीता और वो प्लेयर ऑफ द मैच बने थे

#) पांचवां वनडे शतक, हैदराबाद vs दक्षिण अफ्रीका, 16 नवंबर 2005 (122 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए)

युवराज सिंह के 103 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा
युवराज सिंह के 103 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा

#) छठा शतक, कराची vs पाकिस्तान, 19 फरवरी 2006 (93 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 107* रन)

युवराज सिंह के 107* रनों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान 8 विकेट से हराया
युवराज सिंह के 107* रनों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान 8 विकेट से हराया

#) सातवां वनडे शतक, गोवा vs इंग्लैंड, 3 अप्रैल 2006 (76 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103 रन)

युवराज सिंह के 103 रनों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से हराया
युवराज सिंह के 103 रनों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से हराया

#) आठवां शतक, हैदराबाद vs ऑस्ट्रेलिया, 5 अक्टूबर 2007 (115 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 121 रन)

युवराज सिंह के 121 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 47 रनों से हराया था
युवराज सिंह के 121 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 47 रनों से हराया था

#) नौवां शतक, राजकोट vs इंग्लैंड, 14 नवंबर 2008 (78 गेंदों में 16 चौके और 6 छक्कों की मदद से 138 रन बनाए)

युवराज सिंह की 138* रनों की तूफानी पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 158 रनों से हराया
युवराज सिंह की 138* रनों की तूफानी पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 158 रनों से हराया

#) दसवां शतक, इंदौर vs इंग्लैंड, 17 नवंबर 2008 (122 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 118 रन)

युवराज सिंह के 118 रन और 4 विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 54 रनों से हराया
युवराज सिंह के 118 रन और 4 विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 54 रनों से हराया

#) 11वां वनडे शतक, कोलंबो vs श्रीलंका, 3 फरवरी 2009 (95 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 117 रन)

युवराज सिंह के 117 रनों की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 147 रनों से हराया
युवराज सिंह के 117 रनों की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 147 रनों से हराया

#) 12वां वनडे शतक, जमैका vs वेस्टइंडीज, 26 जून 2009 (102 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 131 रन)

युवराज सिंह के 131 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हराया
युवराज सिंह के 131 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हराया

#) 13वां वनडे शतक, चेन्नई vs वेस्टइंडीज, 20 मार्च 2011 (123 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रन)

युवराज सिंह के 113 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 80 रनों से हराया
युवराज सिंह के 113 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 80 रनों से हराया

#) 14वां वनडे शतक, कटक vs इंग्लैंड, 19 जनवरी 2017 (127 गेंदों में 21 चौके और 3 छक्कों की मदद से 150 रन)

युवराज सिंह के करियर की सर्वश्रेष्ठ 150 रनों की पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया था
युवराज सिंह के करियर की सर्वश्रेष्ठ 150 रनों की पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया था

#) पहला टेस्ट शतक, लाहौर vs पाकिस्तान, 5 अप्रैल 2004 (129 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 112 रन)

युवराज सिंह के 112 रनों की पारी के बावजूद भारत इस मैच को 9 विकेट से हार गया था
युवराज सिंह के 112 रनों की पारी के बावजूद भारत इस मैच को 9 विकेट से हार गया था

#) दूसरा टेस्ट शतक, कराची vs पाकिस्तान, 19 जनवरी 2006 (144 गेंदों में 19 चौके और एक छक्के की मदद से 122 रन)

युवराज सिंह के 122 रनों की पारी के बावजूद पाकिस्तान ने भारत को 341 रनों से हराया था
युवराज सिंह के 122 रनों की पारी के बावजूद पाकिस्तान ने भारत को 341 रनों से हराया था

#) तीसरा टेस्ट शतक, बैंगलोर vs पाकिस्तान, 8 दिसंबर 2007 (203 गेंदों में 28 चौके और एक छक्के की मदद से 169 रन)

युवराज सिंह के टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी के बावजूद यह टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।
युवराज सिंह के टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी के बावजूद यह टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now