किसी भी खेल की तरह क्रिकेट के खेल में भी मैच का फैसला हार–जीत से होता है l कभी–कभी किसी क्रिकेट मैच का निर्णय रोमांचक और नजदीकी मुकाबले में होता है, तो कभी–कभी मैच में हार- जीत एकतरफा हो जाती है l अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के लगभग 50 वर्षों के इतिहास में कई ऐसे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें किसी टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की है l आज हम उन जीत के बारे में जानेंगे जिसमें भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की है l
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं
भारत vs ईस्ट अफ्रीका (1975)
इंग्लैंड में खेले गए पहले विश्व कप क्रिकेट के दौरान लीड्स में 11 जून, 1975 को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ईस्ट अफ्रीका के विरुद्ध पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की थी l 60 ओवर के इस मुकाबले में ईस्ट अफ्रीका टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों पर ऑल आउट हो गई थी l इस मैच में ईस्ट अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरफ से फ्लॉप हो गई थी और जवाहर शाह एवं आर के सेठी ही कुछ हद तक बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आए थेl जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 30 ओवर में बिना कोई विकेट खोए मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया था l भारतीय टीम की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने नाबाद 65 तथा फारुख इंजीनियर ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली थी l
भारत vs श्रीलंका (1984)
1975 के बाद टीम इंडिया ने 8 अप्रैल, 1984 को दूसरी बार 10 विकेट से जीत श्रीलंका के विरुद्ध एशिया कप में हासिल की थी l इस मैच में श्रीलंका टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 96 रन ही बना पाई थी l श्रीलंका की तरफ से रंजन मदुगले ने 38 रन का योगदान दिया था l जवाब में 96 रन का पीछा करने उतरी इंडियन टीम ने सुरिंदर खन्ना (51) एवं गुलाम पारकर (32) के नाबाद योगदान से 21.4 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था l
(नोट- रिकॉर्ड सूची वर्ष के बढ़ते क्रम में है )
भारत vs वेस्टइंडीज (1997)
टीम इंडिया ने तीसरी बार वेस्टइंडीज के विरुद्ध पोर्ट ऑफ़ स्पेन में 10 विकेट से जीत हासिल की थी l 27 अप्रैल मार्च, 1997 को खेले गए वर्षा से प्रभावित मुकाबले (46 ओवर) में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था l इस मैच में वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और उनकी पूरी पारी 121 रन पर ही सिमट गई थी l 122 रन का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से बिना कोई विकेट खोए सचिन तेंदुलकर (65) और सौरव गांगुली (39) की नाबाद पारी की मदद से 23.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था l
भारत vs जिम्बाब्वे (1998)
इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम को चौथी बार 13 नवंबर, 1998 को शारजाह में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 10 विकेट से जीत हासिल हुई थी l कोका कोला ट्रॉफी के दौरान हुए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 196 रन पर समेट दिया था l जवाब में भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने नाबाद शतक (124) बनाया था तथा सौरव गांगुली के नाबाद अर्द्धशतक (63) की बदौलत लक्ष्य को टीम इंडिया ने 30 ओवर में ही प्राप्त कर लिया था l
भारत vs केन्या (2001)
टीम इंडिया ने केन्या के विरुद्ध ब्लोमफोंटेन में 12 अक्टूबर, 2001 को केन्या के खिलाफ 21वी सदी में पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की थी l इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केन्या क्रिकेट टीम मात्र 90 रन पर ही सिमट गई थी l जवाब में भारतीय टीम ने बड़े ही सधे अंदाज में वीरेंदर सहवाग के अर्द्धशतक (55) और दीप दासगुप्ता (24) के नाबाद पारी के दम पर 11.3 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था l
भारत vs ज़िम्बाब्वे (2016)
टीम इंडिया ने अंतिम बार 15 जून 2016 को जिम्बाब्वे के विरुद्ध 10 विकेट से जीत हासिल की थी l हरारे में हुए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.2 ओवर 123 रन पर ऑल आउट हो गई थी | टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 21.5 ओवर में बिना कोई विकेट हासिल कर लिया था l भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल (63) और फैज़ फैज़ल (55) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी l