7 Most beautiful Stadium in this world: जब भी कोई मैच शुरू होता है तो मैच के साथ- साथ यह भी घोषणा हो जाती है कि वह किस स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी तरह से स्टेडियम की भी तैयारी की जाती है। किसी भी देश के खेल स्टेडियम यह दर्शाते हैं कि वह देश खेल संस्कृति पर कितना ध्यान देता है। इसी कड़ी मे आपको दुनिया के खूबसूरत स्टेडियम और उनकी विशेषता के बारें में बताएंगे कि वहां जाने का आपका भी मन हो जाएगा। कोई स्टेडियम बर्फीली जगह पर बना है तो किसी की अपनी विशेषता है।दुनिया के सात सबसे खूबसूरत स्टेडियम7.ईडन गार्डन, कोलकाताईडन गार्डन भारत के सबसे पुराने और खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में से एक है। यह भारत के कोलकाता में स्थित है। आपको बता दें कि अब तक यहां कई मैच खेले जा चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Post6.नरेंद्र मोदी स्टेडियमनरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत के अहमदाबाद में स्थित है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बना यह स्टेडियम दो तरह से खास है, एक तो इसका नाम प्रधानमंत्री के नाम पर है और दूसरा यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। बता दें कि इस स्टेडियम में 1.32 लाख लोग बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।5.अनोर्स वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन स्टेडियमअनोर्स वेल स्टेडियम किंग्सटाउन सेंट विंसेंट के पास बना हुआ है। यह दुनिया के खूबसूरत स्टेडियम में से एक है। बता दें कि इस स्टेडिम में 1981 से इंटरनेशनल मैच खेले जा रहे हैं।4.HPCA स्टेडियम, धर्मशालाधर्मशाला का यह स्टेडियम दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम माना जाता है। यह समुद्र तल से 4110 फुट ऊंचाई पर है। धर्मशाला बेहद खूबसूरत जगह है।3.सर जॉन डेविस ओवल स्टेडियम, न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड का सर जॉन डेविस ओवल स्टेडियम बर्फीले पहाड़ों के बीच बना हुआ है। वाकई में इस स्टेडियम की खूबसूूरती देखने लायक है। इसके आस- पास बर्फीले पहाड़ हैं।2.वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनमडॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए- वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम आंध्रा प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित है। यह देखने में बेहद खूबसूरत है।1.न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, दक्षिण अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में स्थित न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक है।