7 Points how India can reach WTC final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण के फाइनल में जाने के लिए पांच टीमों के बीच रेस जारी है। अब तक कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर फाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी है। भारतीय टीम ने पहले दो संस्करण के फाइनल लगातार खेले थे, लेकिन लगातार तीसरी बार फाइनल खेलना मुश्किल लग रहा है। इस बार भारत को फाइनल में जाने के लिए इतिहास बनाना होगा क्योंकि उनकी आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया में चल रही है। आइए सात आसान पॉइंट्स में जानते हैं कि किस तरह भारत WTC फाइनल में जा सकता है।
WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, जानें 7 मुख्य पॉइंट्स
5-0: यदि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया तो उन्हें सीधे WTC फाइनल का टिकट मिलेगा।
4-0: भारत अगर ऑस्ट्रेलिया में केवल चार ही टेस्ट जीत पाया तो उसे ध्यान रखना होगा कि वह मैच नहीं हारे। सीरीज में चार मैच में भारत की जीत और एक ड्रॉ मैच भी उन्हें फाइनल में ले जाएगा।
4-1: यदि भारत ने चार टेस्ट जीते और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच में उन्हें हराया तो भी भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
3-0: अब अगर भारत सीरीज में केवल तीन टेस्ट ही जीत सका तो उसे अन्य दो मैच हर हाल में ड्रॉ कराने होंगे।
3-1: यदि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों में हराया, एक मैच ड्रॉ रहा और एक अन्य में उसे हार मिली तो भारत को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका में दूसरे टेस्ट में जीत मिल जाए।
3-2: अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन टेस्ट में हरा दिया, लेकिन उन्हें भी दो मैच में हार मिल गई तो फिर वे सीधे फाइनल में नहीं जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें श्रीलंका के घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम एक ड्रॉ खेलने की उम्मीद रखनी होगी।
2-2: यदि भारत दो और ऑस्ट्रेलिया भी दो टेस्ट जीतता है जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहता है तो फिर उन्हें दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने और श्रीलंका के अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 1-0 से हराने की उम्मीद करनी होगी।