7 मशहूर भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने अपने करियर में एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं खेला

वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण

#4 अंबाती रायडू

अंबाती रायडू
अंबाती रायडू

वर्ल्डकप 2019 में यह संभावना जताई जा रही थी कि अंबाती रायडू को भारतीय टीम में खाली रहे नंबर चार के लिए चुन लिया जाएगा लेकिन उन्हें एक बार फिर से निराशा ही हाथ लगी। रायडू ने 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी लेकिन तब से ही वह कभी अच्छा तो कभी बुरा प्रदर्शन कर टीम से बाहर और अंदर होते रहे।

हालांकि रायडू को 2015 में विश्वकप टीम में चुना गया था लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था। वहीं 2019 के विश्व कप में भी उन्हें आखिरी समय में टीम से बाहर कर दिया गया।

#3 अमित मिश्रा

अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

अमित मिश्रा का नाम ऐसे खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है, जो सबसे ज्यादा अनलकी रहे। जबरदस्त स्पिन गेंदबाजी क्षमता से लैस यह गेंदबाज कभी भी टीम में अपनी स्थायी जगह नहीं बना सका। 2011 के वर्ल्डकप में रविचंद्रन अश्विन को अमित मिश्रा पर तरजीह देते हुए टीम में शामिल किया गया, जबकि उनका साथ देने के लिए हरभजन सिंह पहले ही टीम में मौजूद थे।

इसके बाद 2015 के विश्वकप तक अश्विन ही टीम की पहली पसंद रहे, जबकि इस दौरान कई अन्य जबरदस्त स्पिन गेंदबाज सामने आए, अमित मिश्रा काफी पीछे छूटते चले गए। यही कारण रहा कि मिश्रा आज तक एक भी विश्वकप नहीं खेल सके। उन्होंने अपने छोटे से करियर में 36 वनडे मैच खेले हैं और 64 विकेट हासिल किए हैं।

Quick Links